लखनऊ: यूपी बीजेपी मुख्यालय पर सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी संगठन की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और संगठन महामंत्री सुनील बंसल समेत तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर को सदस्यता अभियान का प्रदेश संयोजक बनाया गया, जबकि गोविंद नारायण शुक्ला और देवेश कोरी को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई.
- 22 जून को प्रदेश मुख्यालय पर सभी जिला सदस्यता प्रमुखों की बैठक आयोजित होगी. इससे पहले जिला स्तर पर घोषित होने वाले सदस्यता प्रमुख के नाम तय कर दिए जाएंगे.
- 26 से 30 जून तक सभी जिलों में मंडल अध्यक्ष एवं मंडल सदस्यता प्रमुखों की बैठक होगी, इसके बाद 1 से 5 जुलाई तक सभी मंडल वार्ड एवं सेक्टर संयोजक की बैठक की जाएगी.
- 6 जुलाई को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती से शुरू होकर 31 अगस्त तक यह अभियान चलाया जाएगा.
- इस अभियान में 20 फीसद से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
- यह अभियान मुख्य रूप से पार्टी के संगठन की दृष्टि से सबसे कमजोर बूथों पर केंद्रित होगा.