उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: बीजेपी कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर बनी रणनीति - भाजपा सदस्यता अभियान

भाजपा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. इसके लिए 6 जुलाई से 10 अगस्त तक बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान सदस्यता अभियान के लिए पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी जाएगी

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर.

By

Published : Jun 16, 2019, 10:20 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 11:14 PM IST

लखनऊ: यूपी बीजेपी मुख्यालय पर सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी संगठन की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और संगठन महामंत्री सुनील बंसल समेत तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर को सदस्यता अभियान का प्रदेश संयोजक बनाया गया, जबकि गोविंद नारायण शुक्ला और देवेश कोरी को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई.

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर सदस्यता अभियान के लिए हुई बैठक.
  • 22 जून को प्रदेश मुख्यालय पर सभी जिला सदस्यता प्रमुखों की बैठक आयोजित होगी. इससे पहले जिला स्तर पर घोषित होने वाले सदस्यता प्रमुख के नाम तय कर दिए जाएंगे.
  • 26 से 30 जून तक सभी जिलों में मंडल अध्यक्ष एवं मंडल सदस्यता प्रमुखों की बैठक होगी, इसके बाद 1 से 5 जुलाई तक सभी मंडल वार्ड एवं सेक्टर संयोजक की बैठक की जाएगी.
  • 6 जुलाई को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती से शुरू होकर 31 अगस्त तक यह अभियान चलाया जाएगा.
  • इस अभियान में 20 फीसद से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
  • यह अभियान मुख्य रूप से पार्टी के संगठन की दृष्टि से सबसे कमजोर बूथों पर केंद्रित होगा.

पार्टी के संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें आगामी दिनों में शुरू होने वाले सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई. साथ ही अभियान के लिए रणनीति बनाई गई . इस अभियान के माध्यम से पार्टी सभी वर्गों को जोड़ने का काम करेगी.
डॉ. मनोज मिश्र, यूपी भाजपा प्रवक्ता

Last Updated : Jun 16, 2019, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details