प्रयागराज: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. रामबाग स्थित राम वाटिका में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जन सभा को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयागराज के दोनों लोकसभा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल और रीता बहुगुणा के साथ सभा मे शामिल होंगे. जनसभा में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के अलावा महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी मौजूद रहेंगी.
कल प्रयागराज में गरजेंगे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह - उत्तर प्रदेश न्यूज
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को प्रयागराज पहुंच रहे हैं. यहां रामबाग स्थित सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कालेज के मैदान में वह फूलपुर और इलाहाबाद संसदीय सीट की प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा के बाद वह पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शाम 4:30 पर बहमौरी एयरपोर्ट पहुंचेगे.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसभा को संबोधित करने के बाद दोनों लोकसभा के पार्टी नेता और बूथ नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आगमन के बाद एक मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौशाम्बी में जोन के सभी कार्यकर्ताओं के साथ जनसभा को सम्बोधित करेंगे.