एटा: जिले के कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में पहुंचे आगरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. वहीं उन्होंने कहा कि जिले के दर्जनों गांव विशेष का जलेसर क्षेत्र की एक बड़ी आबादी खराब और खारे पानी की समस्या से जूझ रही है. इसके लिए जल्द ही बैठक कर कार्य योजना बनाई जाएगी. जिससे लोगों को मीठा पानी मिल सके.
जल निगम कार्य योजना बनाए, सरकार पैसे देने को तैयार : एसपी सिंह बघेल
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में पहुंचे आगरा से भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा इलाके के कुछ गांवों में दूषित पानी बड़ी समस्या है जिसके लिए जल निगम से योजना बनाने के लिए कहा गया है.
एटा- खारे पानी की समस्या से निजात दिलाने की तारीख तो नहीं घोषित कर सकते लेकिन नियत साफ: एसपी सिंह बघेल
जानिए क्या सांसद एसपी सिंह बघेल ने क्या कहा
- जिला योजना समिति की बैठक में सड़क, स्कूल पानी, बिजली ,पर्यटन, वैकल्पिक ऊर्जा ,चिकित्सा, शिक्षा की व्यवस्था सुधारने के लिए विभागों से बजट की डिमांड जाती है.
- जिसके बाद राज्य सरकार उन विभागों को पैसा देती है लेकिन आज हुई जिला योजना समिति की बैठक में इन मुद्दों के अलावा 3 ज्वलंत मुद्दे और रहें.
- जिसमें पहले नंबर पर निराश्रित गोवंश एक बड़ी समस्या बनकर उभरा,जिससे किसान बहुत परेशान हैं.
- दूसरे नंबर पर गिरता हुए भूजल स्तर की समस्या रही.
- इसके अलावा तीसरी बड़ी समस्या जिले में विशेषकर जलेसर क्षेत्र के सकरौली, महापुर, मील नगर, घोषपुर , गहला , नगला चांद जैसे दर्जनों गांव जहां पर खराब पानी एक बड़ी समस्या है.
- इन गांव को खराब व खारे पानी की समस्या से कैसे निजात दिलाई जाए, इस पर जल निगम के अधिकारियों से आगरा लोकसभा सीट से सांसद एसपी सिंह बघेल ने कार्य योजना बनाने की बात कही.
- उन्होंने कहा कि जलेसर क्षेत्र में कुछ गांव ऐसे हैं,जहां पानी बहुत खराब है, यदि चिड़िया पानी पी ले तो मर जाए.
- इसलिए जल निगम के लोगों से योजना बनाने के लिए कहा गया है, क्योंकि प्रदेश और केंद्र सरकार इस समस्या से निजात दिलाने के लिए यदि पैसा देना चाहे , तो बिना कार्य योजना के वह नहीं दे सकती.
- जब तक कार्य योजना नहीं बनेगी, तब तक लोगों की समस्या का समाधान नहीं होगा.