उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अलीगढ़ : भाजपा सांसद राजवीर दिलेर बने AMU कोर्ट के सदस्य - अलीगढ़ खबर

यूपी के हाथरस के भाजपा सांसद राजवीर दिलेर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कोर्ट का सदस्य चयनित किया गया है. सांसद राजवीर दिलेर आगामी तीन वर्षों या लोकसभा का सदस्य रहने तक एएमयू कोर्ट के सदस्य बने रहेंगे.

etv bharat
भाजपा सांसद राजवीर दिलेर बने AMU कोर्ट के सदस्य

By

Published : Jun 13, 2020, 10:55 PM IST

अलीगढ़: हाथरस से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कोर्ट का सदस्य चयनित किया गया है. वह इस पद पर आगामी तीन वर्षों या लोकसभा का सदस्य रहने तक एएमयू कोर्ट के सदस्य बने रहेंगे. वहीं एएमयू कोर्ट का सदस्य चयनित होने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता एएमयू में एससी-एसटी के लोगों को आरक्षण दिलाना है. उन्होंने बताया कि पार्लियामेंट में प्रश्न उठाएंगे कि एससी-एसटी को आरक्षण क्यों नहीं दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि एएमयू छात्रों की समस्याओं का समाधान करेंगे.

इससे पहले भी एएमयू कोर्ट सदस्य के रूप में अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम, एटा सांसद राजवीर सिंह, बिजनौर के सांसद कुंवर भारतेन्दु, बुलन्दशहर के सांसद भोला सिंह शामिल रहे हैं. बिजनौर के सांसद कुंवर भारतेन्दु का एएमयू छात्रों ने विरोध किया था. उन्हें कोर्ट की मीटिंग में हिस्सा लेने से रोक दिया था. वहीं अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने एएमयू में जिन्ना की तस्वीर प्रकरण उठाकर शहर का माहौल गर्म कर दिया था. वहीं इस बार हाथरस सुरक्षित सीट से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर एएमयू कोर्ट के सदस्य के रूप में चयन किया गया है, जो कि एएमयू में एससी-एसटी छात्रों के आरक्षण के मुद्दों को फिर से उठाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार, गोंडा में लूटा था ट्रैक्टर

एएमयू कोर्ट विश्वविद्यालय की सुप्रीम गवर्निंग बाडी है. इसमें 180 सदस्य तक होते हैं. हालांकि कुछ पद खाली ही रहते हैं. एएमयू कोर्ट में चांसलर, प्रो चांसलर, ट्रेजरार, ओल्ड ब्वायज, शिक्षक और छात्रसंघ के चुने हुए सदस्य कोर्ट मेंबर में शामिल रहते हैं. राष्ट्रपति द्वारा नामित भी कोर्ट सदस्य होते हैं. राज्यपाल के प्रतिनिधि भी कोर्ट सदस्य होते हैं. लोकसभा के 6 और राज्यसभा के 4 लोग भी एएमयू कोर्ट के सदस्य होते हैं.

एएमयू कोर्ट के सदस्य विश्वविद्यालय के कुलपति चयन में भी भाग लेते हैं. वहीं इसके साथ आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 12 नये विभागाध्यक्षों को वरिष्ठता के आधार पर एएमयू कोर्ट का सदस्य भी नामित किया गया है. इनका कार्यकाल तीन वर्ष अथवा इनके विभागध्यक्ष बने रहने तक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details