अलीगढ़: हाथरस से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कोर्ट का सदस्य चयनित किया गया है. वह इस पद पर आगामी तीन वर्षों या लोकसभा का सदस्य रहने तक एएमयू कोर्ट के सदस्य बने रहेंगे. वहीं एएमयू कोर्ट का सदस्य चयनित होने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता एएमयू में एससी-एसटी के लोगों को आरक्षण दिलाना है. उन्होंने बताया कि पार्लियामेंट में प्रश्न उठाएंगे कि एससी-एसटी को आरक्षण क्यों नहीं दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि एएमयू छात्रों की समस्याओं का समाधान करेंगे.
इससे पहले भी एएमयू कोर्ट सदस्य के रूप में अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम, एटा सांसद राजवीर सिंह, बिजनौर के सांसद कुंवर भारतेन्दु, बुलन्दशहर के सांसद भोला सिंह शामिल रहे हैं. बिजनौर के सांसद कुंवर भारतेन्दु का एएमयू छात्रों ने विरोध किया था. उन्हें कोर्ट की मीटिंग में हिस्सा लेने से रोक दिया था. वहीं अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने एएमयू में जिन्ना की तस्वीर प्रकरण उठाकर शहर का माहौल गर्म कर दिया था. वहीं इस बार हाथरस सुरक्षित सीट से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर एएमयू कोर्ट के सदस्य के रूप में चयन किया गया है, जो कि एएमयू में एससी-एसटी छात्रों के आरक्षण के मुद्दों को फिर से उठाने की बात कही है.