हरदोई:एक सिरफिरे शख्स ने भाजपा की महिला सांसद अंजू बाला को राम मंदिर ना बनने पर फोन कर धमकी दी है. इस दौरान शख्स ने अंजू बाला से अभद्रता करते हुए अपशब्दों का भी प्रयोग किया. जिसके बाद भाजपा की महिला सांसद ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरदोई: भाजपा की महिला सांसद को फोन पर मिली धमकी, सांसद ने की एसपी से शिकायत - यूपी न्यूज
बीजेपी सांसद अंजू बाला को एक अज्ञात शख्स ने फोनकर राम मंदिर नहीं बनने पर धमकी दी है. इस दौरान शख्स ने महिला सांसद से अभद्रता करते हुए अपशब्दों का भी प्रयोग किया.
सांसद डॉ. अंजू बाला के अनुसार सिरफिरे ने मोबाइल फोन पर कॉल की और उनसे राम मंदिर का निर्माण ना होने के चलते अभद्रता करने लगा. भाजपा की महिला सांसद अंजू बाला ने पहले तो उस शख्स को समझाने की कोशिश की. लेकिन उसकी अभद्रता के बाद सांसद ने अनजान शख्स के साथ फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्ड कर ली. इसके बाद पुलिस में शिकायत करते हुए रिकॉर्डिंग सौंप दी.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि सांसद ने उन्हें अपने साथ हुई अभद्रता से अवगत कराया है. महिला सांसद की शिकायत पर मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.