झांसी: भारतीय जनता पार्टी के झांसी-ललितपुर सीट से सांसद चुने जाने के बाद गुरुवार को पहली बैठक में अनुराग शर्मा ने अधिकारियों के सामने अपने तेवर दिखाए और उनके दावों की पोल खोल दी. जहां पेयजल को लेकर अधिकारियों की ओर से किये जा रहे दावों को सांसद ने बैठक में ही संदिग्ध बता दिया, जिसके बाद अधिकारियों की बोलती बंद हो गई. वहीं बैठक में डीएम, एसएसपी, जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों के अफसर मौजूद रहे.
झांसी: सांसद ने पेयजल संकट को लेकर अधिकारियों की लगाई क्लास - mp from jhansi-lalitpur constituency anurag sharma
झांसी-ललितपुर सीट से बीजेपी सांसद अनुराग शर्मा ने जिले के अधिकारियों के साथ पेयलज समस्या को लेकर बैठक की. जिसमें अनुराग शर्मा समस्या से जुड़े दावों को लेकर अधिकारियों की पोल खोलते नजर आए.
![झांसी: सांसद ने पेयजल संकट को लेकर अधिकारियों की लगाई क्लास](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3491490-thumbnail-3x2-image.jpg)
जानिए बैठक में क्या हुआ
- बैठक में सांसद अनुराग शर्मा ने जिले के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.
- वहीं कई अधिकारियों के दावों की पोल भी खोली.
- बैठक में सांसद अनुराग शर्मा का मुख्य फोकस पेयजल संकट पर रहा.
मेरी ओर से जो दो-तीन चीजें अभी बताई गई हैं, उनमें सबसे प्रमुख पेयजल की है. अधिकारियों मैंने टैंकर्स की लिस्ट ले ली है. हम खुद भी इनके टैंकर्स की मॉनिटरिंग करेंगे. आज मुझे बताया गया कि एक-एक टैंकर 12 ट्रिप कर रहे हैं. मुझको विश्वास नहीं है, मुझे नहीं लगता कि एक टैंकर 12 ट्रिप लगा सकता है. मैं खुद भी टैंकर चलवा रहा हूं और लोगों के लिए मुफ्त में पानी पहुंचवा रहा हूं. इस भीषण गर्मी में पेयजल बहुत बड़ा संकट है. दो महीने के लिए यह समस्या हल हो जाए, फिर बाकी चीजें देखी जाएंगी. बिजली के फीडर्स भी जहां-जहां डाउन हैं, उनकी लिस्ट बनाकर दी गई है.
अनुराग शर्मा, सांसद, बीजेपी