लखनऊ: हरदोई से बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा पार्टी से टिकट कटने के बाद बगावती तेवर में नजर आए. उन्होंने बुधवार को 'चौकीदार' पर तंज कसते हुए, भाजपा के प्रदेश कार्यालय में तैनात चौकीदार को सौ रुपए देने के साथ ही अपना इस्तीफा भी सौंप दिया.
टिकट कटने से नाराज भाजपा के इस सांसद ने दिया पार्टी से इस्तीफा - लखनऊ न्यूज
टिकट कटने से नाराज हदरोई के सांसद अंशुल वर्मा ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में तैनात चौकीदार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह खुद को कभी चौकीदार नहीं कहेंगे.
![टिकट कटने से नाराज भाजपा के इस सांसद ने दिया पार्टी से इस्तीफा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2814754-203-4986d353-5f4c-49f7-b70e-ad80242455dc.jpg)
दरअसल बीजेपी ने हरदोई सीट से वर्तमान सांसद अंशुल वर्मा का टिकट काटकर जय प्रकाश रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद से ही अंशुल वर्मा काफी नाराज बताए जा रहे थे. बुधवार को वह अचानक बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और अपना इस्तीफा वहां मौजूद चौकीदार को दे दिया, इस दौरान उन्होंने सौ रुपए का नोट भी चौकीदार को दिया.
इस्तीफा पार्टी नेतृत्व को देने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह कभी अपने आपको चौकीदार नहीं कहेंगे. कई सांसदों का टिकट कटने के बाद पहले सांसद अंशुल वर्मा की तरफ से बगावती सुर सामने आए हैं.