उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

...जब बस्ती में भाजपा विधायक ने लगाये ठुमके

जिले में बीजेपी विधायक सीपी शुक्ला एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार विधायक किसी और वजह से नहीं बल्कि अपने ठुमकों के कारण लोगों की जुबान पर चर्चा में हैं.

जब भाजपा विधायक ने लगाये ठुमके.

By

Published : Jun 23, 2019, 10:07 PM IST

बस्ती: एक तरफ जहां पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी अपने विधायकों और सांसदों को जनता के बीच जाकर उनकी समस्या दूर करने का निर्देश दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जनता के द्वारा चुने गए विधायक ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. जनता इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रही है. गांवों में पानी का लेवल कम होता जा रहा, मगर उनकी समस्या को समझने और दूर करने के बजाय नेता जी का ये अंदाज देखने को मिल रहा है. सीएम साहब आप भी देखिए अपने इस ठुमकेबाज विधायक को, जो अपना असली काम छोड़कर होली के गीतों पर कमर हिलाते नजर आ रहे हैं.

बीजेपी विधायक ने कमर हिलाकर लगाये ठुमके

जनता पस्त, नेता जी मस्त

बीजेपी विधायक सीपी शुक्ला कप्तानगंज में आयोजित एक जागरण कार्यक्रम में भजन सुनकर इस कदर भक्ति में डूब गए कि कलाकारों के साथ ही मंच पर ठुमके लगाने लगे. विधायक जी के ठुमके लगाने के दौरान उनके कार्यकर्ताओं और जनता में भी जबर्दस्त उत्साह देखा गया.

बस्ती से भाजपा विधायक सीपी शुक्ला एक भक्ति जागरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुए थे. विधायक जी भजन सुनकर इस कदर भक्ति में डूब गए कि कलाकरों के साथ ही मंच पर डांस करने लगे. होली के गीतों पर मथुरा से आये कलाकारों के साथ बीजेपी विधायक सीपी शुक्ला कमर हिलाकर डांस करते दिखे. वहीं विधायक के ठुमके पर जनता ने भी खूब मजे लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details