उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बीजेपी विधायक ने सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम की गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी

लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने नगर निगम को 4 सैनिटाइजेशन टैंकर दिए हैं. इसके पहले विधायक ने 2020 में भी नगर निगम को 5 सैनिटाइजेशन टैंकर दिए थे. शुक्रवार को डॉ. बोरा ने जानकीपुरम के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से हरी झंडी दिखाकर सभी 9 टैंकरों को रवाना किया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 7, 2021, 4:59 PM IST

लखनऊ: जिले के उत्तर विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ नीरज बोरा ने शुक्रवार को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइजिंग में प्रयोग आने वाले ट्रैक्टर सहित चार नए सैनिटाइजेशन टैंकर नगर निगम को दिए. जिससे क्षेत्र में फैले हुए संक्रमण पर काबू पाया जा सके. वहीं डॉक्टर नीरज बोरा ने जानकीपुरम के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से हरी झंडी दिखाकर सभी टैंकरों को रवाना किया है. विधायक ने साल 2020 में भी नगर निगम को ट्रैक्टर सहित 5 सैनिटाइजेशन टैंकर दिए थे. अब कुल 9 ट्रैक्टर टैंकर सैनेटाइजेशन हेतु विधायक निधि से नगर निगम लखनऊ के पास हो गए. डॉ. बोरा ने जानकीपुरम के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से हरी झंडी दिखाकर सभी 9 टैंकरों को रवाना किया.

यह भी पढ़ें:अपर्णा यादव ने सीएम योगी को लिखा पत्र, ऑक्सीजन आपूर्ति की मांग की



भाजपा विधायक ने दी जानकारी

भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर जारी है. हर कोई एक दूसरे की जिंदगी बचाने में जुटा है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. डॉ. बोरा ने बताया कि शुक्रवार से ही सभी टैंकर क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करने लगेंगे. विधायक डॉ. बोरा ने बताया कि लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में अब 9 टैंकर की व्यवस्था हो गई है. जिससे क्षेत्र के सभी 20 वार्डों की हर गली मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा. 7 टैंकर जोन 3 और 2 टैंकर जोन 6 के क्षेत्रों में लगाए गए हैं. इसके साथ ही विधायक ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को घर पर जाकर नि:शुल्क दवायें भी पहुंचाई जा रही हैं. विधायक डॉ. नीरज बोरा ने सभी से कोरोना के बचाव हेतु जारी प्रोटोकॉल का पालन करने एवं मास्क लगाने की अपील की है.

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, नगर महामंत्री राम औतार कनौजिया, विधायक प्रतिनिधि सतीश वर्मा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे, पार्षद रुपाली गुप्ता, पार्षद पृथ्वी गुप्ता, पार्षद अमित मौर्या, पूर्व पार्षद ब्रजकिशोर पांडेय, रंजीत सिंह, रामकिशोर लोधी, अतुल मिश्रा, अमित सिंह चौहान, जोन 3 के जोनल अधिकारी राजेश सिंह, जोन 6 की जोनल अधिकारी प्रज्ञा, सेनेटरी इंस्पेक्टर रूपेंद्र भास्कर और राजस्व निरीक्षक विवेक मिश्रा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details