उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- मीडिया दलाल है, पुलिस की गुलामी करता है - kasganj police

उत्तर प्रदेश में सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. बीते दिन भाजपा विधायक के बेटा की चौकी इंचार्ज को धमकाने और गाली-गलौज करने का वीडियो सामने आया था. वहीं इस मामले में विधायक ने मीडिया को दलाल और खनन कराने का आरोप लगाया है.

देवेंद्र सिंह राजपूत, विधायक, भाजपा.

By

Published : Jun 27, 2019, 4:54 PM IST

कासगंज: जिले में बीजेपी के सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत पुत्र की दबंगई के मामले में मीडिया के सवाल पर भड़क उठे. विधायक ने मीडिया को दलाल तक कह डाला. इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकारों पर पुलिस प्रशासन की गुलामी करने और जिले में जुआ-सट्टा और खनन कराने के आरोप भी लगाए.

मीडिया के सवाल पर भड़के भाजपा विधायक.

मीडिया के सवाल पर भड़के विधायक:

  • बीजेपी के सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे.
  • यहां पत्रकारों ने उनके पुत्र यशवीर सिंह की गुंडागर्दी के वायरल वीडियो के बारे में सवाल किया तो बीजेपी के सदर विधायक सफाई देने की जगह मीडिया पर ही भड़क गए.
  • इस दौरान विधायक ने पत्रकारों को दलाल तक कह दिया.
  • विधायक ने कहा कि आप लोग ही केस की विवेचना करते हो और आप लोग ही मामले को बढ़ा रहे हो.

पढ़ें- कासगंज: विधायक के बेटे की दबंगई, चौकी इंचार्ज को दी ट्रांसफर कराने और देख लेने की धमकी

मीडिया पब्लिक की सेवा नहीं करती है. पुलिस की गुलामी करती है. मीडिया क्या विवेचना करेगी. कासगंज में खनन पत्रकार लोग करा रहे हैं, जितना गलत कार्य हो रहा है, सब पत्रकार लोग ही करा रहे हैं.
-देवेंद्र सिंह राजपूत, विधायक, भाजपा, सदर कासगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details