बदायूं: भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने और आंवला लोकसभा सीट से धर्मेंद्र कश्यप को दोबारा सांसद चुने जाने पर उसावा कस्बे में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी. इस दौैरान दातागंज से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया भी मौजूद रहे.
विधायक बब्बू भैया का तंज, कहा- EVM में गड़बड़ी होती तो मुरादाबाद की सभी सीटों पर जीतती भाजपा - bjp huge victory in loksabha election
2019 लोकसभा चुनावों के नतीजे सत्तारूढ़ एनडीए के पक्ष में गए हैं. भाजपा और उसके सहयोगियों ने देशभर में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. राजग की इस सुनामी में विपक्षी दलों का पूरी तरह सफाया हो गया है. विपक्षी दलों की ओर से भाजपा की इस जीत को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का नतीजा बताया जा रहा है.
भाजपा विधायक बब्बू भैया ने ईवीएम को लेकर विपक्षियों पर साधा निशाना.
विपक्षी दलों पर बोलाहमला
- हार की बौखलाहट से ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं विपक्षी दलों के नेता.
- ईवीएम में गड़बड़ी होती तो मुरादाबाद की सभी छह सीटों पर भाजपा को हार का सामना नहीं करना पड़ता.
- कई राज्यों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. यहां ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठाए जा रहे हैं.
- जनता के लिए कुछ किया नहीं है इसलिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
- अपनी इन कमियों को स्वीकारने की बजाय ईवीएम के बहानों की आड़ में छिप रहा है विपक्ष.
राजीव कुमार सिंह ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के माध्यम से जनता के साथ अन्याय करने वालों को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है. देश की जनता ने एकजुट होकर पीएम मोदी के पक्ष में वोट किया है. लगातार दूसरी बार इतनी बड़ी जीत ने सिद्ध कर दिया है कि पीएम मोदी ही देश की जनता के सच्चे हितैषी हैं.
Last Updated : May 25, 2019, 8:17 AM IST