कानपुर :उत्तर प्रदेश की बीजेपी मंत्री स्वाति सिंह ने अपने पार्टी के आईटी सेल कार्यकर्ताओं के साथ जिले में बैठक की. इस दौरान स्वाति सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. वहीं स्वाति सिंह ने मंच पर आते ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व सपा-बसपा गठबंधन परतंज कसते हुए कहा कि दम है तो वाराणसी से चुनाव लड़कर दिखाएं.
आईटी सेल की बैठक में मंच पर आते ही उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि अखलेश सिर्फ झूठे वादे करते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को बस बुआ के लिए ही ठेस पहुंचती है. क्या ये महिला सम्मान की बात करेंगे, जो अपने कार्यकर्ताओं से कहते हैं.