मेरठ:NH-58 पर स्थित वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर भाजपा नेता के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने टोल के बूम हटाकर गाड़ियों को टोल फ्री करा दिया. उनका आरोप था कि टोल पर फास्टैग (इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक) होने के बावजूद उनसे डबल टोल टैक्स वसूला जा रहा है. हंगामे के दौरान थाना दौराला पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर शांत किया.
डबल टैक्स वसूलने का आरोप
भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष अजय भराला के समर्थक बुधवार को वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर पहुंचे और वहां हंगामा करते हुए टोल लाइनों को फ्री करा दिया. इसके बाद टोल से गुजरने वाले सभी वाहन बिना टोल दिए ही आगे की ओर बढ़ गए. मौके पर मौजूद शिवकुमार शर्मा ने बताया कि टोल प्लाजा पर वाहन स्वामी के साथ मनमानी की जा रही है. फास्टैग होने के बावजूद उनके फास्टैग को ब्लैक लिस्ट बता दिया जाता है. शिवकुमार शर्मा ने बताया कि उनके साथ ऐसा ही हुआ, फास्टैग में पैसे होने के बावजूद उनसे कहा गया कि इसमें बैलेंस नहीं है. कैश में टोल टैक्स देकर जब वह आगे चले गए, तब करीब 5 मिनट बाद उनके पास फास्टैग से भी पैसे कटने का मैसेज आया.