उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेरठ : भाजपाइयों ने ममता बनर्जी का फूंका पुतला - strike in meerut

शारदा चिटफंड घोटाले में फंसी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है. इसी दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सुप्रीम कोर्ट का ममता बनर्जी ने अपमान कर रही हैं.

प्रर्दशन करते बीजेपी कार्यकर्ता.

By

Published : Feb 5, 2019, 7:20 PM IST

मेरठ : भाजपाइयों ने ममता बनर्जी पर भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने का आरोप लगाया है. वहीं सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका. इस दौरान कोलकाता में सीबीआई के अधिकारियों को हिरासत में लेने को लेकर विरोध भी जताया.

प्रर्दशन करते बीजेपी कार्यकर्ता.


भाजपाइयों ने शारदा चिटफंड घोटाले में फंसी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है. इसी दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सुप्रीम कोर्ट का ममता बनर्जी अपमान कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी लगातार पश्चिम बंगाल के भ्रष्टाचार में डूबे हुए अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है. सुप्रीम कोर्ट का आदेश सीबीआई की टीम को बंधक बनाया और कोलकाता आयुक्त राजीव कुमार को बचाने के लिए धरने पर बैठ गई थी, साथ ही उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग की है कि ऐसी निकम्मी सरकार को बर्खास्त किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details