उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लालितपुर: बीजेपी ने आचार संहिता का किया उल्लंघन, जांच शुरू - आचार संहिता का उल्लंघन

प्रदेश में आचार संहिता लगने के बावजूद भी ललितपुर जिले में बीजेपी सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने आचार संहिता का उल्लंघन किया. उन पर आरोप है कि उन्होंने नवनिर्मित हाट बाजार का उद्घाटन किया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी का बैनर लगाकर जनसभा आयोजित भी की.

आचार संहिता का उल्लंघन

By

Published : Mar 19, 2019, 3:25 PM IST

लालितपुर: प्रदेश के ललितपुर जिले में आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है. यह आरोप किसी और पर नहीं बल्कि बीजेपी सदर विधायक रामरतन कुशवाहा पर लगा हैं. उन्होंने आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी ब्लॉक के बछरावनी ग्राम में हाट बाजार का उद्घाटन किया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी का बैनर लगाकर जनसभा आयोजित भी की.

बीजेपी विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन का लगा आरोप.


निर्वाचन आयोग के द्वारा 11 मार्च को आचार संहिता लागू करने के बावजूद जिले के सदर विधायक ने सत्ता पक्ष में होते हुए भी खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया. आरोप है कि बार ब्लॉक में नवनिर्मित हाट बाजार का उद्घाटन किया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी का बैनर लगाकर जनसभा का आयोजन किया. इससे विपक्षी पार्टियों के लोगों ने सदर विधायक के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.


वहीं बीएसपी जिलाध्यक्ष का कहना है कि बार ब्लॉक के ग्राम बछरावनी में बीजेपी सदर विधायक ने भारतीय जनता पार्टी का बैनर लगाकर बिना अनुमति के जनसभा भी की. उन्होंने कहा कि ये खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन है. इस मामले में जिलाध्यक्ष ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है कि ये खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं इस मामले को लेकर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह का कहना है कि आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत आई है. इस संबंध में एसडीएम सदर को जांच करने के आदेश जारी कर दिया गया है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details