लालितपुर: प्रदेश के ललितपुर जिले में आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है. यह आरोप किसी और पर नहीं बल्कि बीजेपी सदर विधायक रामरतन कुशवाहा पर लगा हैं. उन्होंने आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी ब्लॉक के बछरावनी ग्राम में हाट बाजार का उद्घाटन किया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी का बैनर लगाकर जनसभा आयोजित भी की.
निर्वाचन आयोग के द्वारा 11 मार्च को आचार संहिता लागू करने के बावजूद जिले के सदर विधायक ने सत्ता पक्ष में होते हुए भी खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया. आरोप है कि बार ब्लॉक में नवनिर्मित हाट बाजार का उद्घाटन किया. साथ ही भारतीय जनता पार्टी का बैनर लगाकर जनसभा का आयोजन किया. इससे विपक्षी पार्टियों के लोगों ने सदर विधायक के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.