उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा : कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पुलवामा हमले पर जताया दुख - political news

आगरा में बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किए. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे. वहीं पुलवामा आतंकी हमले पर दुख जताया.

कांग्रेस पर बरसे बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष.

By

Published : Feb 17, 2019, 11:04 PM IST

आगरा :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी दुष्यंत गौतम रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री पद के दावेदारों और गठबंधन पर तंज कसा. साथ ही उन्होंने धारा 370 को आने वाले समय में हटाये जाने का भी जिक्र किया.

कांग्रेस पर बरसे बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने आगरा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस बैठक में बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. दुष्यंत गौतम ने आगामी लोकसभा में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पर जमकर बरसे. उन्होंने प्रधानमंत्री दावेदारों की तुलना जसकरन से करते हुए कहा कि जनता की चक्र रूपी वोटों से उनका नाश होगा. वहीं धारा 370 पर कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय होगा.

वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस जैसे राजनैतिक दल इस हमले का राजनैतिक लाभ लेना चाहते थे, लेकिन जनता के आक्रोश के कारण उन्हें साथ खड़ा होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने फौज को समय बताने के लिए बोल दिया है. जनता चाहती है कि पाकिस्तान का नाम नक्शे से हट जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details