हरदोई: जिले में मतदान भली भांति सम्पन्न हो जाने के बाद अब लोगों में परिणामों को लेकर बेचैनी है. इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि इस बार पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने के बाद चुनावी परिणामों पर उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर है. इसी को लेकर बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने मीडिया से बात की. उन्होंने विपक्ष के दिमाग को खोखला बताया और कहा इसका ही कारण है कि विपक्षी दलों ने पीएम के चुनाव को प्रधानी का चुनाव समझ लिया है.
विपक्षी दलों ने पीएम के चुनाव को प्रधानी का चुनाव समझ लिया है : नरेश अग्रवाल - hardoi loksabha election 2019
हरदोई में चुनाव हो जाने के बाद अब लोगों में परिणामों को लेकर बेचैनी है. इसी को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष ये भूल गया कि यह राष्ट्रीय स्तर का चुनाव है.
प्रधानमंत्री के चुनाव को प्रधानी का चुनाव समझ बैठा है विपक्ष
जानिए क्या कहा नरेश अग्रवाल ने
- भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने इस बार हुए चुनावों में राष्ट्रीयता के मुद्दे न होने पर निंदा व्यक्त की.
- विपक्ष ये भूल गया कि ये राष्ट्रीय स्तर का चुनाव है. उनकी प्राथमिकता गाली-गलौज कर अभद्र टिपण्णी करने की नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दों को सामने रखने की होनी चाहिए.
- विपक्ष के पास कोई मुद्दे थे ही नहीं, तो इसके अलावा वे क्या कर सकते हैं.
- ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री के तमाचा मारने जैसे बयानों की अवहेलना करते हुए कहा कि ममता बौखला गई हैं और सामने आने वाले परिणामों से भयभीत हैं. इसीलिए वे अपना कमांड खो बैठी हैं.
- मोदी जी उन्हें दीदी कह कर संबोधित करते हैं तो वे तमाचा मारने जैसी बातें बोल रही हैं.
- वे महिला हैं, इसलिए हम जवाब नहीं दे सकते. ऐसे लोगों को राजनीति से खत्म हो जाना चाहिए.
- प्रियंका गांधी के दिए गए बयान कि पीएम मोदी एक अभिनेता हैं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्यों नहीं पीएम पद के लिए अमिताभ बच्चन को प्रस्तावित कर देती. अमिताभ जी तो राजीव गांधी के साथ तंबू में बम्बू गाड़ कर रहते थे.