उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोरखपुर: बीजेपी महानगर अध्यक्ष का दावा- एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीट जीतेगी भाजपा - चुनाव ताजा अपडेट

देश की 17 वीं लोकसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के परिणाम गुरूवार को घोषित किए जाने हैं. सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष की ओर से अपनी-अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं. मीडिया के सर्वेक्षणों के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग गठबंधन के सत्ता में वापसी की संभावना जताई गई है.

गोरखपुर बीजेपी महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

By

Published : May 23, 2019, 1:56 AM IST

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद आए टीवी चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर गोरखपुर बीजेपी महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भाजपा एग्जिट पोल के नतीजों से भी काफी ज्यादा सीटें हासिल करेगी. इसके अलावा उन्होंने ईवीएम पर उठ रहे सवालों को विपक्ष की हताशा करार दिया.

गोरखपुर बीजेपी महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.
क्या बोले राहुल श्रीवास्तव
  • हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं विपक्षी दल.
  • राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था तब किसी विपक्षी दल ने ईवीएम पर सवाल नहीं खड़े किए.
  • 2009 लोकसभा चुनाव में मनमोहन सरकार की केंद्र में वापसी भी ईवीएम के चुनाव के माध्यम से ही हुई थी.
  • पीएम मोदी के कामकाज से संतुष्ट होकर देश की जनता फिर से भाजपा को सत्ता सौंपने जा रही है.
  • चुनाव परिणाम एग्जिट पोल से भी कहीं ज्यादा बेहतर होंगे.
  • भाजपा अकेले दम पर 300 से ज्यादा सीट जीतेगी और एनडीए 400 के आंकड़े को पार कर जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details