उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

भाजपा बूथ सम्मेलन: ब्रज क्षेत्र की 13 लोकसभा सीट जीतने का मंत्र देंगे अमित शाह - up news

अलीगढ़ में बाजपा बूथ सम्मेलन कर रही है. इसको लेकर तैयारियां जोर शोर पर है. इसके लिए रामघाट रोड को भगवा कलर से सजा दिया गया है. इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में जीत का मंत्र देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आ रहे हैं. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Feb 5, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Feb 6, 2019, 12:02 AM IST

अलीगढ़ : 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अलीगढ़ में बूथ सम्मेलन का आयोजन कर रही है. इस सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. रामघाट रोड पर गड्ढा युक्त सड़क को पाटा जा रहा है, जहां पहले झाड़ू नहीं लगाई गई. वहां सड़क पर झाड़ू लगाई जा रही है. साथ ही रामघाट रोड को भगवा कलर से सजा दिया गया है.


ब्रज क्षेत्र में 13 लोकसभा सीटें हैं और इस बार 13 सीट जीतने का दावा किया जा रहा है. 2014 के चुनाव में ब्रज क्षेत्र की 3 सीटों पर भाजपा चुनाव नहीं जीत पाई थी. इसमें बदायूं, मैनपुरी और फिरोजाबाद की सीट प्रमुख है.


इस बूथ अध्यक्ष सम्मेलन से ऐसा ताना-बाना बुना जाएगा कि भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी को और मजबूत बनाएं. भाजपा 2014 की कमी को इस बार 2019 में पूरा करने का दावा कर रही है. इस बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में करीब 30 से 35 हजार कार्यकर्ता जुट रहे हैं.13 लोकसभा क्षेत्रों के मंत्री, विधायक, लोकसभा सदस्य भी शामिल होंगे. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी पूरे शिद्दत से जुटे हैं. अगर बूथ लेवल का कार्यकर्ता मजबूत होगा तो लोकसभा चुनाव में पार्टी मजबूत होगी.


कार्यक्रम व्यवस्थापक मानवेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं को 2019 में जीत का मंत्र देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आ रहे हैं. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि 2014 में 3 सीटें ब्रज क्षेत्र की हार गए थे. उन्होंने बताया कि इस बार यहां से एक नारा दिया जाएगा 'फिर एक बार मोदी सरकार'


इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री भाग ले रहे है. इसमें 11 सांसद, 65 विधायक के शामिल होने की उम्मीद है. बूथ अध्यक्ष सम्मेलन की तैयारी पूरे युद्ध स्तर पर जारी है. यहां की तैयारियों पर केंद्रीय व प्रदेश कार्यालय की नजर भी है. इस सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.


खास बात यह है की सभी मंत्री बूथ प्रभारी की हैसियत से कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे. क्योंकि भाजपा के नेता किसी न किसी बूथ के प्रभारी भी बनाये जाते है. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव, एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह भी शामिल होंगे.

Last Updated : Feb 6, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details