अलीगढ़ : 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अलीगढ़ में बूथ सम्मेलन का आयोजन कर रही है. इस सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. रामघाट रोड पर गड्ढा युक्त सड़क को पाटा जा रहा है, जहां पहले झाड़ू नहीं लगाई गई. वहां सड़क पर झाड़ू लगाई जा रही है. साथ ही रामघाट रोड को भगवा कलर से सजा दिया गया है.
ब्रज क्षेत्र में 13 लोकसभा सीटें हैं और इस बार 13 सीट जीतने का दावा किया जा रहा है. 2014 के चुनाव में ब्रज क्षेत्र की 3 सीटों पर भाजपा चुनाव नहीं जीत पाई थी. इसमें बदायूं, मैनपुरी और फिरोजाबाद की सीट प्रमुख है.
इस बूथ अध्यक्ष सम्मेलन से ऐसा ताना-बाना बुना जाएगा कि भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी को और मजबूत बनाएं. भाजपा 2014 की कमी को इस बार 2019 में पूरा करने का दावा कर रही है. इस बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में करीब 30 से 35 हजार कार्यकर्ता जुट रहे हैं.13 लोकसभा क्षेत्रों के मंत्री, विधायक, लोकसभा सदस्य भी शामिल होंगे. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी पूरे शिद्दत से जुटे हैं. अगर बूथ लेवल का कार्यकर्ता मजबूत होगा तो लोकसभा चुनाव में पार्टी मजबूत होगी.