उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सिद्धार्थनगर : बीजेपी ने विजय संकल्प बाइक रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन - यूपी न्यूज

सिद्धार्थनगर में बीजेपी ने विजय संकल्प बाइक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को केंद्र सरकार की चलई जा रही सभी योजनाओं की भी जानकारी दी.

vijay sankalp bike rally

By

Published : Mar 2, 2019, 2:12 PM IST


सिद्धार्थनगर:2019 लोकसभा चुनाव करीब आते ही सभी पार्टियों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. इसी के तहत बीजेपी पूरे प्रदेश में विजय संकल्प बाइक रैली निकालकर शक्ति प्रर्दशन कर रही है. इस यात्रा के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दे रही है.

विजय संकल्प बाइक रैली


शनिवार को पूरे देश में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विजय संकल्प बाइक रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से बीजेपी अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर रही है. यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक से रैली निकालकर पूरे सांसदीय क्षेत्र में भाजपा का प्रचार प्रसार किया.

बीजेपी ने निकाली विजय संकल्प बाइक रैली.


सिद्धार्थनगर जनपद में समाजसेवी एवं बीजेपी नेता डॉ. चंद्रेश उपाध्याय ने विजय संकल्प बाइक रैली निकाली. इस रैली में हजारों की संख्या दो पहिए वाहनों पर बैठकर नारेबाजी करते हुए पूरे जिले का करेंगे भ्रमण किया. इस यात्रा के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ता बूथों को मजबूत करने का काम करेंगे. साथ ही जनता को बीजेपी की योजनाओं और उनकी उपलब्धियों की जानकारी भी देंगे.

वहीं समाजसेवी चंद्रेश उपाध्याय का कहना है कि अभिनन्दन की आने की खुशी पूरे देश में है. ये पीएम मोदी के संकल्प का परिचय है. बीजेपी की सरकार फिर से बनेगी और नरेंद्र मोदी 400 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतकर नया रिकॉर्ड बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details