उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ : स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति - स्नातक एवं शिक्षक सीट

लखनऊ खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा से स्नातक प्रत्याशी अवनीश सिंह व शिक्षक प्रत्याशी उमेश द्विवेदी की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. घोषणा के साथ ही पार्टी ने चुनाव अभियान में तेजी लाते हुए बैठकों का आयोजन शुरू कर दिया है.

स्नातक शिक्षक चुनाव
स्नातक शिक्षक चुनाव

By

Published : Nov 10, 2020, 1:42 PM IST

लखनऊ: चुनावी तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि स्नातक एमएलसी निर्वाचन के लिए लखनऊ में हमारे कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लगे हैं. दोनों सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है.

योजनाबद्ध तरीके से भाजपा लड़ेगी चुनाव

पार्टी 17 नवम्बर से योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाकर जनसंपर्क करेगी. निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 18 से 20 नवंबर तक पोलिंग स्तर पर बैठकें की जाएंगी. 21 तारीख को पोलिंग स्तर पर मतदाताओं की बैठक आयोजित की जाएगी. 20 से 25 नवंबर तक कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं के पक्ष में मतदान करने के लिए संपर्क स्थापित करेंगे. इसके बाद भाजपा 25 से 27 नवंबर तक पोलिंग सह मतदाता सम्मेलन आयोजित करेगी. क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र ने कहा कि एमएलसी चुनाव के लिए पार्टी की योजना अनुसार इतनी बड़ी संख्या में मतदाता पहली बार बने हैं. हमारे कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कराने में सफल होंगे.

20 मतदाता पर एक कार्यकर्ता

चुनाव प्रभारी व विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर एक कार्यकर्ता को 20 मतदाताओं की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जो उन 20 मतों के लगातार संपर्क में रहकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कराएंगे.

प्रत्याशियों ने जताया आभार

स्नातक एमएलसी प्रत्याशी इंजी. अवनीश तथा शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी उमेश द्विवेदी ने भी बैठक को संबोधित किया. प्रत्याशियों ने लखनऊ महानगर में एक लाख से अधिक मतदाता के फॉर्म भरवाए जाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से विधायक सुरेश चंद्र तिवारी, लखनऊ चुनाव संयोजक अंजनी श्रीवास्तव, क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी, महानगर महामंत्री राम अवतार कनौजिया, महामंत्री सुनील यादव, लखनऊ महानगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पोलिंग प्रभारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details