मथुरा:लोकसभा सीट मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने अपना चुनाव कैंप कार्यालय गोविंद नगर स्थित कॉलोनी में बनाया है. चुनाव कैंप कार्यालय का उद्घाटन करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में केवल भाजपा की ही जीत होगी. बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने कहा कि हमारा केवल एक ही लक्ष्य है नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना. पूरे विश्व में भारत चौथी बड़ी महाशक्ति शक्ति के रूप में उभरा है और यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है. विपक्ष का काम तो सिर्फ सवाल खड़े करना है.
हेमा मालिनी बोलीं, विपक्ष का काम तो सिर्फ सवाल खड़े करना है - मथुरा न्यूज
पर्चा भरने से पहले हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद कैंप कार्यालय से प्रचार -प्रसार शुरू किया. हेमा मालिनी ने पिछले चुनाव में तत्कालीन सांसद जयंत चौधरी को तीन लाख 30 हजार से भी अधिक मतों से शिकस्त देकर राष्ट्रीय लोकदल से यह सीट हासिल की थी.
![हेमा मालिनी बोलीं, विपक्ष का काम तो सिर्फ सवाल खड़े करना है](https://etvbharatimages.akamaized.net/assets/images/breaking-news-placeholder.png)
हेमा मालिनी, मथुरा बीजेपी प्रत्याशी.
शहर के गोविंद नगर क्षेत्र स्थित बीजेपी ने अपना चुनाव कैंप कार्यालय बनाया गया है. उसका उद्घाटन करने पहुंचीं बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं स्वस्थ हूं, मथुरा से हमारी अच्छी जीत होगी और जो पार्टी के रूठे हुए हैं उनको भी मना लिया जाएगा. हम लोग विपक्ष को इतना कमजोर नहीं समझ रहे हैं. हम लोग बूथ स्तर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. हम अपना जनसंपर्क शुरू कर रहे हैं और मथुरा से बीजेपी का प्रत्याशी ही जीतेगा.
भारत अंतरिक्ष में भी महाशक्ति के तौर पर उभर रहा है. हेमा मालिनी ने कहा कि पूरे देश को मोदी जी पर गर्व है. मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति के तौर पर चौथे नंबर पर उभर कर आया है. यह सब काम मोदी जी के नेतृत्व में किया गया है लेकिन विरोधियों का काम है आलोचना करना और सवाल खड़े करते रहना.