उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रिजल्ट से पहले ही बने जीत के लड्डू...जानिए खाएंगे कौन - bhola singh bulandshahr

बुलंदशहर से एक लोकसभा प्रत्याशी ने परिणाम आने से पहले ही अपने घर पर कढ़ाई चढ़वा दी है. वहीं अपनी जीत की मिठाई बांटने के लिए उन्होंने अभी से घर पर लड्डू बनवाने शुरू कर दिए हैं.

etv bharat

By

Published : May 22, 2019, 5:38 PM IST

बुंलदशहर: चुनाव परिणाम आने में अभी समय बाकी है, लेकिन जनपद के भाजपा प्रत्याशी में अपनी जीत को लेकर गजब का आत्मविश्वास नजर आ रहा है. भाजपा प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि उन्होंने अपने घर पर कढ़ाई चढ़वा दी है और हलवाइयों से मिठाई बनवाना शुरू कर दिया है.

परिणाम से पहले इस भाजपा प्रत्याशी ने शुरू किया लड्डू बनवाना.
  • 23 मई को आने वाले परिणामों को लेकर जहां प्रत्याशियों को नींद नहीं आ रही है. वहीं जनपद से भाजपा प्रत्याशी को अपनी जीत का पूरी विश्वास है.
  • भाजपा प्रत्याशी डॉ. भोला सिंह ने यमुनापुरम आवास पर कढ़ाई चढ़वा दी है और आधा दर्जन से ज्यादा हलवाइयों को जीत के लिए मिठाई बनाने में लगा दिया है.
  • प्रत्याशी भोला सिंह के चाचा रतनलाल का कहना है कि पिछले बार के मुकाबले इस बार और बड़ी जीत हासिल होगी.

प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर

  • डॉक्टर भोला सिंह ने 2014 में अपने प्रतिद्वंदी को करीब चार लाख 22 हजार मतों से हराया था,जबकि इस बार उनका क्षेत्र में कई जगह विरोध भी हुआ.
  • इस बार उनका टिकट भी काटा जा रहा था, लेकिन चुनाव से कुछ समय पूर्व ही पार्टी ने फिर से भोला पर भरोसा जताया था.
  • इस बार गठबधंन की तरफ से योगेश वर्मा बीएसपी से टिकट पाकर भोला सिंह को रोकने में लगे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व विधायक बंशी सिंह पहाड़िया ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया.
  • फिलहाल भाजपा प्रत्याशी ने अपने घर में कढ़ाई चढ़वा दी है, जो कि जिले में सुर्खियों में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details