कानपुर: बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन भरा. सत्यदेव पचौरी के साथ ना तो ढोल नगाड़े और ना ही कोई लाव लश्कर साथ था. वहीं नामांकन करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने मीडिया से बात की और उन्होंने कहा कि वह चुनाव राष्ट्रीय और स्थानीय दोनों मुद्दों पर लड़ रहे हैं.
कानपुर: बीजेपी प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी का बयान- पूरे देश में केवल नरेंद्र मोदी लड़ रहे चुनाव - सत्यदेव पचौरी ने नामांकन भरा
कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी ने कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन भरा. नामांकन भरने के बाद सत्यदेव पचौरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह कानपुर को उसकी खोयी हुई पहचाल दिलाने आए हैं और शहरवासियों की आशा से बढ़कर विकास कार्य किए जाएंगे.
बीजेपी प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी ने किया नामांकन
कानपुर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी संजय पचौरी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, 'मैं कानपुर की खोई हुई पहचान को दोबारा दिलाने आया हूं और शहरवासियों की आशा से बढ़कर विकास कार्य किए जाएंगे. सामाजिक समरसता का भाव विकसित किया जाएगा.' वहीं जब उनसे पूछा गया कि किस से अपना मुकाबला मानते हैं तो उन्होंने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं और विकास के नाम पर लोकसभा चुनाव होने जा रहा है.