उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मोदी हैं, तो मुमकिन है राम मंदिर को बनाना और धारा 370 को हटाना: साध्वी निरंजन ज्योति - bjp candidate sadhvi niranjan jyoti won fahtepur loksabha seat

फतेहपुर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने जीत दर्ज की है. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने जिलाधिकारी से प्रमाण पत्र पाने के बाद मीडिया से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि मेरा और मेरी पार्टी का एक ही लक्ष्य है विकास, चाहे वह देश का हो या जिले का.

मोदी है तो राम मंदिर बनना और धारा 370 का हटना मुमकिन है

By

Published : May 24, 2019, 11:54 AM IST

फतेहपुर: लोकसभा चुनाव के सबसे बड़े स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी ने भले ही फतेहपुर में जनसभा नहीं की हो, लेकिन यहां भी बीजेपी की लहर खूब चलती दिखाई दी. वहीं विकास और राष्ट्रवाद का जादू यहां के मतदाताओं पर ऐसा चला कि मतगणना के नतीजों ने भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति की जीत का ग्राफ पिछले चुनाव से ज्यादा बढ़ा दिया. जहां साध्वी निरंजन ज्योति ने 5,66,040 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी बसपा उम्मीदवार सुखदेव प्रसाद वर्मा को 1,97,087 मतों से पराजित किया. वहीं जीत का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी से लेने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने मीडिया से बातचीत भी की.

नव निर्वाचित सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने मीडिया से की बातचीत.

जानिए क्या कहा साध्वी निरंजन ज्योति ने

  • मेरी और मेरी पार्टी का एक ही लक्ष्य है विकास, चाहे वह देश का हो या जिले का.
  • आजादी के बाद से देश की जनता को ठगने का काम किया गया.
  • जनता को मोदी जी ने आश्वासन नहीं आश्वस्त किया है.
  • मैनें जनता के बीच काम किया था और करुंगी झूठे वादे मैं नहीं करती हूं.
  • इस बार जनता ने मौका दिया है, मैं रोजगार सृजित करने पर काम करूंगी.
  • जिले में बंद पड़े औद्योगिक इकाइयों को चलवाने के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है.
  • मोदी जी हैं, तो मुमकिन है राम मंदिर को बनाना और धारा 370 को खत्म करना.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details