प्रयागराज: इलाहाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र जमा किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रयागराज से मेरा बचपन से लगाव रहा है. इसलिए यहां की जनता मुझे उतना प्यार देगीं. उन्होंने आगे कहा कि इस बार पूरे देश मेंकोई व्यक्ति विशेष चुनाव नहीं लड़ रहा है बल्कि देश के प्रधानमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं.
पार्लियामेंट का सदस्य होना मेरे लिए गर्व का विषय होगा : रीता बहुगुणा - pryagraj news
इलाहाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र जमा किया. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी के निर्देशों से फिर यहां आने मौका मिला है तो एक फिर से जनता की सेवा करना चाहूंगी.
पार्लियामेंट का सदस्य होना मेरे लिए गर्व का विषय है: रीता बहुगुणा
जानिए मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने क्या कहा
- आगे उन्होंने कहा कि प्रायगराज से मेरी राजनीति की शुरुआत हुई है. यहां से दो पदों में कार्यरत रह चूंकि हूं.
- पार्टी के निर्देशों से फिर यहां आने मौका मिला है तो एक फिर से जनता की सेवा करना चाहूंगी.
- वहीं मंत्री रीता बहुगुणा ने सांसद श्याम चरण पर निशाना साधते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी ने कभी उन्हें सांसद माना ही नहीं था.
- इसलिए उन्होंने अपना दूसरा घर ढूंढ लिया है. उनके जाने से पार्टी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
- उन्होंने कहा जनता के प्यार आशीर्वाद से मैं चुनाव लड़ रही हूं.
- प्रयागराज से मेरा नात कभी टूटा नहीं है. इसलिए एक फिर जनता के बीच आई हूं. कोई कितनी भी कोशिश कर ले, एक बार फिर मोदी सरकार आएगी.