गोरखपुर: भोजपुरी स्टार और गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला की दरियादिली का एक मामला सामने आया है. मंगलवार देर रात मोहद्दीपुर क्षेत्र में एक महिला सड़क हादसे का शिकार होकर रोड किनारे बेसुध पड़ी थी. यह देख रवि किशन महिला की मदद के लिए दौड़कर गए और उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचवाया.
रवि किशन ने गोद में उठाकर घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल - ravi kishan
गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला की दरियादिली का एक मामला सामने आया है. उन्होंने रोड हादसे में शिकार हुई महिला को अस्पताल पहुंचवाया. वहीं महिला को देखने खुद दूसरी गाड़ी से अस्पताल भी गए.
रवि किशन ने गोद में उठाकर घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल
जानिए क्या है पूरा मामला
- यह घटना कैंट थाना क्षेत्र के मोहदीपुर की है, जहां बीजेपी का जिला कार्यालय बना है.
- बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन अपने चुनाव प्रचार से लौटकर कार्यालय आ रहे थे.
- कार्यालय के पास जब रवि किशन की गाड़ी रुकी तो उन्हें पता चला कि एक महिला का एक्सीडेंट हो गया है.
- वह तुरंत वहां से दौड़कर महिला के पास पहुंचे और महिला के चेहरे पर पानी के छींटे मारें और गोद में उठाकर अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा.
वहीं रवि किशन दूसरी गाड़ी से खुद महिला को देखने पहुंचे. वहीं पर रोड से जाने वाले राहगीरों का भी जमावड़ा लग गया. राहगीरों का कहना है कि हमने आज तक फिल्म स्टार रविकिशन को फिल्मों में ही इस तरह के कारनामे देखे हैं. आज हम लोगों ने यह हकीकत में भी देख लिया. रवि किशन ने जो मानवता दिखाई है, ये काबिले तारीफ है.