उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रयागराज: भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल ने किया नामांकन - प्रयागराज न्यूज

भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल मंगलवार को फूलपुर लोकसभा सीट से अपना पर्चा भरा. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह उपस्थित रहें.

मीडिया से बातचीत करतीं भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल.

By

Published : Apr 23, 2019, 5:59 PM IST

प्रयागराज: फूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल ने नामांकन किया. नामांकन से पहले केसरी देवी पटेल ने सभा आयोजित की. इसके बाद जुलूस निकालकर वह नामांकन करने पहुंची. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह उपस्थित रहें.

मीडिया से बातचीत करतीं भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल.

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के भारी मतों से विजय होने के बाद नरेंद्र मोदी फिर से देश के पीएम बनेंगे. देश में विकास की गंगा मोदी जी के नेतृत्व में बह रही है. इस बार हर तरफ सिर्फ मोदी की लहर है. मोदी के सामने हर पार्टी फेल है.

जनता जानती है मोदी को लाना जरुरी

केसरी देवी ने कहा कि लोग जानते हैं कि देश को बचाना है तो मोदी का आना जरुरी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस पांच सालों में पूरे देश के साथ-साथ फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में खूब विकास किया है.

आजम खां के विवादित बयान पर यह कहा-

वहीं आजम खां के विवादित बयान पर केसरी देवी ने कहा कि महिलाओं के ऊपर इस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि उनके घर में भी मां, बहन, बेटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details