उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आखिरकार भाजपा को मिल ही गया मुलायम की टक्कर का प्रत्याशी - bjp

मुलायम सिंह यादव के सामने बीजेपी लगातार अपने प्रत्याशी की खोज में लगी थी. वहीं नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की, जिसके बाद आनन-फानन में प्रत्याशी का नामांकन कराया गया.

पर्चा दाखिल करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी.

By

Published : Apr 4, 2019, 5:08 PM IST

मैनपुरी : जनपद की लोकसभा सीट पर तीसरे चरण का मतदान होना है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च शुरू हो गई थी और सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने नामांकन भी करा लिया था. वहीं इतना समय बीत जाने के बाद भी बीजेपी ने यहां अपना कोई भी उम्मीदवार नहीं घोषित किया, जिसके कारण तमाम तरह की बातें होना शुरू हो गईं थी. वहीं नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की.


मैनपुरी लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी की रिजर्व सीट माना जाता है,जिसके चलते राजनीतिक गलियारों में लगातार उथल-पुथल चल रही थी. बातें हो रही थीं कि मुलायम सिंह के आगे कोई भी उम्मीदवार मैदान में उतरने के लिए तैयार नहीं है. बीजेपी भी अपनी नाक बचाने के लिए लगातार प्रत्याशी का खोज में लगी थी.

पर्चा दाखिल करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी.


वहीं बुधवार की शाम बीजेपी ने अपने प्रेम सिंह शाक्य के नाम की आनन-फानन में घोषणा की गई. जिसके बाद गुरुवार, जोकि नामांकन का आखिरी दिन था. बीजेपी प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल किया. उन्होंने पार्टी को आश्वस्त किया कि वह सपा के किले में सेंध लगाएंगे और बीजेपी को जीत दिलाएंगे.


प्रेम सिंह शाक्य का कहना है कि सपा पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त कर देंगे. ईमानदार कार्यकर्ताओं की सरकार है. अब वोट न लूटेगा, न ही पिटेगा. सपा बसपा गठबंधन से यहां भाजपा पर कोई असर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details