कानपुर:वैसे तो उत्तर प्रदेश पुलिस की किसी न किसी घटना पर किरकिरी होती रहती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं जो विभाग की शान बने हुए हैं. जिले के बिठूर थाना प्रभारी के ब्लड डोनेट करने पर उन्हें और उनकी टीम को रविवार को सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर पुलिसकर्मियों के भी चहरे खिल उठे.
कानपुर: बिठूर थाना प्रभारी ने किया रक्तदान - बिठूर थाना प्रभारी ने किया रक्तदान
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिठूर थाना प्रभारी ने हैलट अस्पताल में एक परिवार के लिए रक्तदान किया. साथ ही उन्होंने अपने साथियों से भी ब्लड डोनेट करने की अपील की.
पुलिसकर्मियों ने डोनेट किया ब्लड
कानपुर के बिठूर थाना प्रभारी इन दिनों चर्चाओं में हैं. बीते दिनों कानपुर के हैलट अस्पताल में एक परिवार डेंगू से जूझ रहा था. जब इसकी जानकारी बिठूर थाना प्रभारी को हुई तो वह बिना कुछ सोचे समझे अपने साथियों के साथ हैलट हॉस्पिटल पहुंच गए. पहले उन्होंने परिवार का हाल चाल लिया फिर बिठूर थाना प्रभारी कौशल प्रताप सिंह ने खुद ब्लड डोनेट किया. इसके बाद उन्होंने अपने साथियों को भी ब्लड डोनेट करने के लिए कहा. डॉक्टरों ने ऐसे पुलिसकर्मी के जज्बे को सलाम किया. वहीं परिवार ने थाना प्रभारी और उसकी टीम को धन्यवाद किया.