मथुरा: जिले में पुलिस चौकी और थानों के आसपास भी चोर वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. जिले में कोतवाली के सामने गली में रहने वाले व्यक्ति की बाइक पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया. वहीं पूरा घटनाक्रम व्यक्ति के ही घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
मथुरा: बाइक चोरी की वारदात हुई सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बाइक चोरी का मामला सामने आया है. जहां दो चोर घर के बाहर खड़ी बाइक का ताला तोड़कर बाइक लेकर फरार हो गए. वहीं चोरी की पूरी वारदात पीड़ित के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.
कोतवाली के पास से हुई बाइक की चोरी
मामला जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगजी का है. जहां नगला के रहने वाले विपिन बघेल रविवार देर रात अपनी बाइक से घर वापस लौटे थे. विपिन ने बाइक को घर के बाहर खड़ा कर दिया. वहीं सुबह जब विपिन ने देखा कि उसकी बाइक घर के बाहर नहीं खड़ी है तब विपिन ने अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा, जिसमें दो लोग बाइक पर सवार होकर आए और विपिन की बाइक का ताला तोड़कर ले गए.
इसके बाद पीड़ित विपिन ने वृंदावन थाना जाकर तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने तहरीर लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है.