एटा में तेज रफ्तार गाड़ी का कहर जारी है, आज सुबह मोर्निंग वॉक पर जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. सिर में चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिस व्यक्ति ने युवक को टक्कर मारी है वह मृतक का पड़ोसी बताया जा रहा है.
एटा: तेज रफ्तार बाइक ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत - बाइक सवार
आज सुबह मोर्निंग वॉक पर जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. सिर में चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
पूरा मामला जनपद एटा के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक शिवम सुबह मोर्निंग वाक के लिये निकला ही था, तभी सामने से तेज रफ्तार गति से आ रहे मोहल्ले का ही युवक अंकित ने मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी, बाइक की गति इतनी तेज थी कि शिवम की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ नामदर्ज तहरीर थाने में दे दी है. वहीं पुलिस का कहना है, कि मामला संज्ञान में आया है, तहरीर के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी.