वाराणसीः कोरोना की दूसरी कहर ने विकराल रूप में ले लिया है. इसके चलते स्कूल और कॉलेज बन्द हैं. ऐसे में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईएमएस ने एमडी, एमएस और एमडीएस की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.
6 मई से 12 मई के बीच होने थी परीक्षा
काशी हिंदू विश्वविद्यालय रूट्स ऑफ मेडिकल साइंस की ओर से 6 मई से 12 मई तक एमडी, एमएस और एमडीएस की परीक्षाएं प्रस्तावित की गई थी. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा स्थगित होने की सूचना इमेल के माध्यम से दी. इसमें यह बताया गया है कि कुलपति और तमाम अधिकारियों ने बैठक के बाद निर्णय लिया.