आजमगढ़:2019 लोकसभा चुनाव मेंआजमगढ़ से भाजपा के टिकट के दावेदार भोजपुरी कलाकार दिनेश यादव उर्फ निरहुआ को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई है. इसकी पुष्टि आजमगढ़ के एसपी सिटी कमलेश बहादुर ने की है.
आजमगढ़ लोकसभा से भाजपा से टिकट के दावेदार दिनेश यादव निरहुआ ने आजमगढ़ जिला प्रशासन के माध्यम से प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा की मांग की थी, जिसे शासन ने स्वीकार कर लिया है. वाई प्लस सुरक्षा मिल जाने के बाद निरहुआ के प्रत्याशी घोषित किए जाने की मात्र औपचारिकता ही रह गई है. प्रशासन को दिए प्रार्थना पत्र में दिनेश यादव निरहुआ ने लिखा है कि भाजपा के प्रत्याशी हैं और आजमगढ़ से चुनाव लड़ना चाहते हैं, जबकि विरोध में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उम्मीदवार हैं.
भोजपुरी स्टार निरहुआ को मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा - उत्तर प्रदेश न्यूज
भारतीय जनता पार्टी के भावी प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की मांग पर शासन ने उन्हें वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराई है. निरहुआ ने आजमगढ़ जिला प्रशासन के जरिए प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा की मांग की थी, जिसके बाद आजमगढ़ में एक बार फिर से निरहुआ को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई है.
निरहुआ ने प्रशासन को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा, 'वह भाजपा के भावी प्रत्याशी हैं और आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं. जनपद में अखिलेश यादव प्रतिद्वंदी के रूप में उम्मीदवार हैं और कई लोग उनसे प्रतिद्वंदिता रखते हैं, जो किसी हद तक जा सकते हैं. उनसे हमें जान का खतरा भी है.'
दिनेश यादव उर्फ निरहुआ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपनी जान का खतरा बताते हुए आजमगढ़ प्रशासन के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र प्रमुख सचिव गृह औरडीजीपी को भिजवाया, जिसके बाद आजमगढ़ प्रशासन ने निरहुआ को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करा दी है. एसपी सिटी ने बताया कि वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा में 16 जवान सुरक्षा में तैनात किए जाते हैं, जिनमें से 12 जवानों को निरहुआ की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है.
आजमगढ़ जनपद से सपा-बसपा के संयुक्त प्रत्याशी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं. ऐसे में भाजपा के दावेदार दिनेश यादव उर्फ निरहुआ अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.