उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

भाजपा प्रत्याशी रवि किशन कल पहुंचेंगे गोरखपुर, चुनावी अभियान का करेंगे आगाज - रवि किशन

गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन गुरुवार को गोरखपुर पहुंचेंगे. इसके साथ ही वह अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. रवि किशन के सुबह 10 बजे तक गोरखपुर पहुंचने की उम्मीद है.

भाजपा प्रत्याशी रवि किशन कल पहुंचेगे गोरखपुर.

By

Published : Apr 17, 2019, 9:34 PM IST

गोरखपुर : गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन गुरुवार से गोरखपुर के दौरे पर होंगे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रवि किशन लखनऊ से सड़क मार्ग से गोरखपुर पहुंचेंगे.

प्रत्याशी घोषित होने के बाद रवि किशन का गोरखपुर में यह प्रथम आगमन होगा. वहीं पार्टी ने इसके लिए पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परंपरागत सीट रही गोरखपुर संसदीय सीट पर रवि किशन को विजय दिलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता पूरा जोर लगा रहे हैं. रवि किशन का काफिला ट्रांसपोर्ट नगर, गोलघर काली मंदिर होते हुए गुरु गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचेगा. जहां वह दर्शन पूजन करने के बाद पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय बेनीगंज पहुंचेंगे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

रवि किशन मीडिया से भी रूबरू होंगे और करीब 3 बजे वह पत्रकार वार्ता करेंगे. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक रामजीवन मौर्य और क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी समेत तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं. गोरखपुर की इस प्रतिष्ठापरक सीट को बीजेपी इस बार के चुनाव में अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती. बता दें कि 2018 में हुए लोकसभा उपचुनाव में भाजपा यह सीट हार गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details