उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के पास मिली रायफल, पुलिस ने हिरासत में लिया

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की बात कही है. वहीं पुलिस कार्रवाई के खिलाफ उनके समर्थकों में रोष है.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण गिरफ्तार.

By

Published : Jun 22, 2019, 6:06 PM IST

गाजियाबाद: शहर में प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान उनके एक सहयोगी को भी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनके समर्थकों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलित बल की तैनाती की गई है.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर गिरफ्तार.

क्या है पूरा मामला

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बीते दिनों एक धार्मिक स्थल के गेट पर अतिक्रमण को लेकर विवाद हो गया था. सूचना पर पहुंची गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने गेट के पास का अतिक्रमण हटा दिया था. इसके बाद अगले ही दिन कुछ स्थानीय दल वहां पहुंचे, जिन्होंने जमकर हंगामा किया. इसके चलते माहौल संवेदनशील हो गया.

चंद्रशेखर के जाने से बिगड़ सकते हैं हालात
पुलिस ने पूरे माहौल को संभाल लिया था और स्थिति सामान्य हो गई थी. इस बीच भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर शुक्रवार को उसी जगह जाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें हिरासत में ले लिया. साथ ही भारी पुलिस बल भी लगा दिया गया.

पुलिस का किया विरोध
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि माहौल सामान्य हो चुका है और ऐसे में किसी भी नेता का वहां जाना ठीक नहीं होगा. इससे हालात बिगड़ सकते हैं लेकिन चंद्रशेखर को इस बात की फिक्र नहीं थी. चंद्रशेखर के समर्थकों ने पुलिस का जमकर विरोध किया था, जिसके बाद पुलिस को उन्हें हिरासत में लेना पड़ा.

पुलिस को मिल गई थी सूचना
पुलिस अधिकारियों को सूचना मिल गई थी कि भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर वहां जाना चाहते हैं. एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details