नई दिल्ली:भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने आज नई दिल्ली मेंकहा कि यदि देश के संविधान से कोई छेड़छाड़ करेगा तो हम 'भीमा कोरेगांव' को दोहराने की शक्ति रखते हैं.
बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती पर नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित बहुजन हुंकार रैली को संबोधित करते हुए भीम आर्मी चीफ ने कहा, 'इस बार वोट देने से पहले रोहित वेमुला की शहादत को जरूर याद रखना.'चंद्रशेखर ने लोगों से पूछा कि क्या तुम्हें उना कांड याद है, क्या तुम शब्बीरपुर भूल गए, क्या तुम्हें फगवाड़ा कांड याद है? क्या आप लोग यह सब भूलकर वोट देंगे, मैं कहता हूं कि वोट दीजिए लेकिन यह दबाव हमेशा हम पर हमेशा बना रहेगा इसलिए मैं कहता हूं कि हम 'भीमा कोरेगांव' को दोहराने की शक्ति रखते हैं.
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कहा है कि यदि जरूरी हुआ तो वो फिर से भीमा कोरेगांव दोहरा सकते हैं.दिल्ली के जंतर मंतर पर एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'वोट देने की बात चल रही थी ना कि किसे देना है, वोट देने से पहले रोहित वेमुला की शहादत याद रखना, अत्याचारी, अत्याचारी ही होता है. मनुवाद का पोषक कभी तुम्हारा हितैषी नहीं हो सकता है.किसने मारा हमारे लोगों को.. उनकी कुर्बानी भूलना मत कभी.... इसलिए मैंने कहा भीमा-कोरेगांव दोहरा देंगे, अभी उसकी जरूरत नहीं आई है.जिस दिन देश के संविधान पे आंच आई तो भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे.'
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर युवाओं को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि अगर मैं सांसद बनना चाहता तो मैं किसी सुरक्षित सीट से लड़ता, लेकिन मैं मोदी को बताना चाहता हूं कि देश में कोई है जो उन्हें टक्कर दे सकता है.रैली में मौजूद युवाओं से प्रश्न करते हुए उन्होंने पूछा कि यदि मोदी को इस बार वाराणसी से एक दलित उम्मीदवार चुनौती देगा तो क्या आप मुझे सपोर्ट करेंगे.
चंद्रशेखर ने ना सिर्फ मोदी सरकार पर बल्कि समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने अपने समय में 58000 दलित कर्मचारियों के डिमोशन किए. हमारे बिल को लेकर अखिलेश यादव ने एक भी शब्द नहीं बोला.चंद्रशेखर ने कहा कि अखिलेश बहुजन हैं, हमउनका समर्थन करते हैं, मुझसे मिलने मत आइए, मुझे इसकी परवाह नहीं है लेकिन आपको मेरे सवालों का जवाब देना होगा.
चंद्रशेखर ने कहा कि मुलायम सिंह चाहते हैं कि मोदी को दोबारा पीएम बनाया जाए लेकिन मैं कहता हूं कि यदि हम सभी को मरना भी पड़ जाए फिर भी मोदी को पीएम नहीं बनने देंगे. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनका लक्ष्य दिल्ली में नीला झंडा लहराना है.उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम की बहन का आशीर्वाद उनके साथ है.15 मार्च को हमारे रहबर का दिन है, गठबंधन क्या होता है यह हमें कांशीराम ने बताया था.संघर्ष में आदमीअकेला होता है फिर सफलता में भीड़ उसके साथ होती है.