उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हाथरस में बीजेपी ने विजय संकल्प कमल संदेश बाइक रैली निकाली - Lok Sabha Elections

भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को हाथरस में विजय संकल्प कमल संदेश बाइक रैली का आयोजन किया गया.

हाथरस में बीजेपी ने विजय संकल्प कमल संदेश बाइक रैली निकाला

By

Published : Mar 2, 2019, 8:45 PM IST

हाथरस: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कई अभियान चलाकर अपने प्रचार में जुटी है. आज प्रदेश के 403 क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ से कमल संदेश विजय संकल्प बाइक रैली निकाली गई. इसमें प्रदेश के राष्ट्रीय पदाधिकारी से लेकर प्रदेश सरकार के मुखिया और संगठन का शीर्ष नेतृत्व जुटा रहा.

2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी, केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विजय संकल्प रैली निकाली. हाथरस, सादाबाद और सिकंद्राराऊ तीनों विधानसभा क्षेत्रों से यह रैली निकाली गई. यह रैली हाथरस सदर से विधायक हरिशंकर माहौर की अगुआई में निकाली गई.

हाथरस में बीजेपी ने विजय संकल्प कमल संदेश बाइक रैली निकाला
बीजेपी की विजय संकल्प कमल संदेश बाइक रैली अलीगढ़ रोड जमुना बाग से शुरू हुई. रैली में लोग वंदे मातरम के साथ-साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे. रैली शहर के कई इलाकों से गुजरती हुई मथुरा रोड के ओढ़पुरा पर समाप्त हुई.
हाथरस में बीजेपी ने विजय संकल्प कमल संदेश बाइक रैली निकाली.
विधायक हरिशंकर माहौर ने कहा कि यह 2019 के चुनाव की तैयारी है. मोदी को जिताने के लिए कार्यकर्ता जुट गया है. विपक्षी घरों में बैठ गए हैं. उनके पास कुछ कहने-बोलने को नहीं रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details