उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अलीगढ़ः 20 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - किसानों की समस्याएं

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को सौंपा, जिसमें उन्होंने किसानों की समस्याओं को पूरा करने की मांग की है.

Bhartiya Kisan Union.
भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Jun 11, 2020, 9:51 PM IST

अलीगढ़: गुरुवार को जिले में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव ने 20 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को सौंपा, जिसमें उन्होंने किसानों के बच्चों की स्कूल फीस एक वर्ष तक माफ किए जाने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि मांंगें पूरी न होने पर किसान यूनियन आंदोलन करेगी.

लॉकडाउन के कारण किसानों की समस्याएं
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश में लागू लॉकडाउन के कारण किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. वहीं बीच-बीच में आई प्राकृतिक आपदाओं ने भी किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. किसानों की इन्हीं समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

किसानों के बच्चों की फीस माफ
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव डॉ शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय पर किसानों की मांग के संदर्भ में एक ज्ञापन दिया गया है, जिसमें किसानों के बच्चों की फीस माफी और एमएसपी की मांग की गई है. साथ ही नहरों की सफाई और प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ लाभार्थी किसानों को दिलाए जाने की मांग की गई है. प्रदेश महासचिव ने कहा कि ऐसी 20 मांगों के साथ राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसीएम प्रथम को सौंपा गया है.

किसान यूनियन करेगा प्रदर्शन
प्रदेश महासचिव ने कहा कि मांगें पूरी न होने पर किसान यूनियन लॉकडाउन खुलने के बाद सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे. अगर उसमें कोई भी जनहानि व संपत्ति का नुकसान होता है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.

एसीएम प्रथम कुलदेव सिंह ने बताया भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन दिया है, जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details