उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कासगंजः राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के 71 आवेदक वंचित - kasganj news

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के 71 आवेदकों को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. बता दें कि यह पैसा घर के मुखिया की मृत्यु के उपरांत शासन की तरफ से मदद स्वरूप मिलता है.

आवेदकों को नहीं मिला राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ

By

Published : Jun 12, 2019, 10:03 PM IST

कासगंजः जनपद में अधिकारियों की लापरवाही के चलते राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के 71 आवेदकों का वर्ष 2016-2019 तक का पैसा उनके खाते में अभी नहीं पहुंचा है. जबकि आवेदक लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, वहीं अधिकारियों को स्वयं नहीं पता कि यह पैसा कहां गया.

आवेदकों को नहीं मिला राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ.
क्या है पूरा मामलाः
  • जनपद के 71 आवेदकों को अब तक राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
  • योजना के आवेदनकर्ता लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.
  • समाज कल्याण अधिकारी का कहना था कि पूर्व में संचालित पीएफएमएस प्रणाली के अंतर्गत 71 आवेदकों हेतु 21 लाख तीस हजार रुपयों को ऑनलाइन फीड कराया गया था.
  • हमारे जनपद को जो बजट आवंटित हुआ था, उसमें से उपरोक्त रकम घट गई, लेकिन अभी तक आवेदकों के खाते में नहीं पहुंची.
  • उच्चस्तरीय अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है, जल्द ही आवेदकों के खाते में धनराशि आ जाएगी.

वर्ष 2017 में हमारे पति की मृत्यु हो गई थी. तब हमने आवेदन किया था, लेकिन अब तक हमारे खाते में रुपये नहीं आए. कई बार अधिकारियों के चक्कर काटे लेकिन सन्तोषजनक जवाब नहीं मिला.
-सरोज, आवेदक
ट्रांजेक्शन फेल होने के कारण आवेदकों के खाते में धनराशि नहीं पहुंच सकी. उच्चस्तरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, जल्द ही आवेदकों के खाते में धनराशि आ जाएगी.
-मुकेश चन्द्र जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details