उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जानिए, सड़क किनारे बिक रहे पेय पदार्थों का सेवन आपकी सेहत कितना बिगाड़ सकता है - लखनऊ

उत्तरी भारत में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. ऐसे में देखा गया है कि लोग सड़क किनारे बिकने वाले पेय पदार्थों का सेवन करते हैं, जो उनकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

सड़क किनारे बिकने वाले पेय पदार्थों से हो सकता है सेहत को नुकसान.

By

Published : May 2, 2019, 2:22 PM IST

लखनऊ: अपने शुरुआती दौर में ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाया है. इस भीषण गर्मी में लोग सड़कों पर बिकने वाले पेय पदार्थ पर निर्भर हो जाते हैं. ऐसे में यह पेय पदार्थ लोगों की सेहत के लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक, आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में.

उत्तरी भारत में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरु कर दिया है. राजधानी में पारा 42 डिग्री के पार तक पहुंच गया है, ऐसे में देखा गया है कि लोग सड़क किनारे बिकने वाले पेय पदार्थों का सेवन करते हैं. डॉक्टरों का मानना है कि इस गर्मी में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे बिकने वाले खाद्य और पेय पदार्थों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इनसे संक्रामक रोगों को बढ़ावा मिलता है.

सड़क किनारे बिकने वाले पेय पदार्थों के इस्तेमाल से हो सकता है सेहत को नुकसान.

क्यों नहीं करना चाहिए इस्तेमाल

  • डॉक्टरों के अनुसार इससे संक्रामक रोगों के होने का खतरा होता है.
  • डायरिया होने का खतरा बढ़ जाता है.

कैसे करें बचाव

  • डॉक्टर के अनुसार अधिक से अधिक पैक्ड प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
  • डॉक्टर के अनुसार ज्यादा से ज्यादा घरेलू चीजों का ही सेवन करना चाहिए.

वहीं जब ईटीवी भारत ने लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में उन्हें मजबूरन सड़क किनारे बिकने वाले पेय पदार्थों का सेवन करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details