उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बदायूं: मतदान केंद्रों पर लगेगा वीवीपैट, कलक्ट्रेट में लगा जागरूकता कैम्प - loksabha election

लोकसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग वीवीपैट लगे ईवीएम के जरिये लोगों को जागरुक करने में जुटा है.

बदायूं में ईवीएम परीक्षण शिविर.

By

Published : Feb 15, 2019, 3:16 PM IST

बदायूं:लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही जहां सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं चुनाव के लिये प्रशासन ने भी अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. इस बार लोकसभा चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन को भी जोड़ा जायेगा. इसके लिये बदायूं कलक्ट्रेट में एक जागरूकता कैम्प जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से लगाया गया है.

बदायूं में ईवीएम परीक्षण शिविर.


लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में सभी राजनैतिक दल अपनी बिसात बिछाने में लगे हुए है. वहीं निर्वाचन आयोग ने भी अपनी चुनावी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है. इसी के तहत बदायूँ कलेक्ट्रेट में वीवीपैट जागरूकता कैम्प लागया गया है. इस शिविर में कोई भी मताधिकार का प्रयोग कर वीवीपैट के जरिये अपने मत की जांच भी कर सकता है. वीवीपैट मशीन में एक स्लिप कुछ सेकंड के भीतर निकल आती है जिसमें पड़े मत का पूरा विवरण दर्ज पड़ा मिलेगा.

मतदाताओं के मुताबिक यह अच्छी पहल है. इससे कुछ पल के भीतर पता चल सकेगा कि किसका वोट किधर गया है. वीवीपैट के जरिये हर किसी को पता कि उसका मत सही वरीयता में पड़ा है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details