बरेली : भारत को क्रिकेट का 'मक्का' कहा जाता है. यहां का हर एक भारतवासी अपने दिल दिमाग में क्रिकेट को भगवान की तरह पूजता है. खास तौर पर जब इंडिया और पाकिस्तान का मैच होता है. तो दोनों ही देशों की सड़कें सुनसान हो जाती हैं. जिस तरह से बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने आईसीसी को पाकिस्तान को वर्ल्ड कप क्रिकेट से बाहर करने के लिए ई-मेल किया है. उससे लगता है कि अब इंडिया और पाकिस्तान का मैच देखने को न मिले.
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान के साथ सभी खेल रिश्ते तोड़ने की मांग की. इस हमले में 40 सीआरपीएफ कर्मियों की मौत हो गई थी. गांगुली ने एक समय टीम इंडिया के अपने साथी रहे हरभजन सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि विश्व कप के एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने से भारत की संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा. हालांकि गांगुली ने यह नहीं बताया कि भारत का यह विरोध एक मैच के लिए सांकेतिक होना चाहिए या पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल या फाइनल में खेलने की स्थिति में भी भारत को मैदान पर नहीं उतरना चाहिए.
पाकिस्तान को किया वर्ल्ड कप से बाहर करने की मांग
बरेली के रहने वाले बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने आज आईसीसी को मेल लिखकर पूरी पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप क्रिकेट से बाहर करने का आग्रह किया है. जिस तरह से पुलवामा में आतंकवादियों ने 40 जवानों को मारा है. उससे पूरा हिंदुस्तान बदले की आग में जल रहा है. उसी भावना का सम्मान करते हुए बीसीसीआई ने आईसीसी को मेल किया है.
बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी के पिता डॉ दिनेश जौहरी का भी कहना है कि ऐसे देश के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहिए, जो देश आतंकवाद को पालता हो. अगर भारत पाकिस्तान को हटाने के लिए आईसीसी को लिखता है तो सबसे पहले हमें अप्रैल में वार्षिक बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखने के लिए सहमति बनानी होगी. फिलहाल आईसीसी बोर्ड में हमारे पास बहुमत नहीं है. अगर इस पर वोटिंग होती है तो हमारा हारना तय है. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं 2021 में चैंपियन्स ट्रॉफी और 2023 में वर्ल्ड कप की हमारी मेजबानी की संभावना पर भी गंभीर सवाल खड़े होंगे.
भले ही बीसीसीआई ने आईसीसी को मेल लिखा कर पकिस्तान को वर्ड कप क्रिकेट से बाहर करने का आग्रह किया है पर देखा जाए तो ये मेल भारत की कूटनीति का एक एहम हिस्सा माना जा रहा है. बीसीसीआई के कई अधिकारी इस बात पर अड़ गए हैं, कि विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मैच नहीं होना चाहिए. बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय पटेल ने कहा कि आप कैसे एक ऐसे देश के साथ क्रिकेट खेलने का सोच सकते हैं, जिसकी वजह से आपके भाईयों की जान चली गई हो? पुलवामा हमले जैसी कायराना हरकत करने वाले देश के साथ हमें नहीं खेलना चाहिए.