उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: BBAU ने स्कॉलरशिप के लिए बढ़ाई आवेदन तिथि

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय ने स्काॅलरशिप के आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाने का निर्देश जारी किया है. आवेदन की तारीख को अब 15 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

etv bharat
बीबीएयू ने स्कॉलरशिप के लिए बढ़ाई आवेदन तिथि

By

Published : Nov 1, 2020, 1:28 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय ने स्कॉलरशिप के आवेदन की तारीख को बढ़ाने का निर्देश जारी किया है. आवेदन की अंतिम तिथि को 5 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया गया है.

विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी के विभिन्न कोर्सों में करीब तीन हजार से अधिक विद्यार्थी हैं. इस बार कोरोना वायरस के चलते विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रक्रिया देर से पूरी हुई. यही कारण है कि विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए समय रहते आवेदन नहीं कर सके. इस कारण समाज कल्याण विभाग में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्कॉलरशिप आवेदन की तारीख को 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया है.

वहीं बीबीएयू के कुलसचिव की ओर से जारी आदेश के में कहा गया है कि सभी विद्यार्थी 10 दिसंबर तक छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन फार्म भरकर नोडल अधिकारी उपलब्ध करा दें. कुलसचिव ने सभी विभाग के अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा है कि इस संबंध में सभी छात्र छात्राओं को जानकारी मुहैया करा दी जाए.

साथ ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को मुहैया कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने विभाग अध्यक्ष से कहा है कि विद्यार्थियों से संबंधित सभी जानकारी नहीं उपलब्ध कराए जाने पर पोर्टल पर आवेदन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details