उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शाहजहांपुर: तपती गर्मी से बचने के लिये ठंडे पानी से नहाएं, मिलेगी राहत - जिला अस्पताल में 200 बेड  मरीजों से भर चुके हैं.

शाहजहांपुर में तापमान 43 डिग्री पार कर चुका है. दिनोंदिन तापमान में हो रही बढ़ोतरी के चलते हीट स्ट्रोक का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हीट स्ट्रोक से बचने के लिए ठंडे पानी से नहाना चाहिए. जिससे हीट स्ट्रोक की तपन शरीर से कम हो जाती है.

हीट स्ट्रोक से परेशान मरीज

By

Published : Jun 6, 2019, 11:01 AM IST



शाहजहांपुर: बढ़ती गर्मी के चलते इन दिनों हीट स्ट्रोक का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते जिले में इन दिनों बुखार, उल्टी, दस्त और डायरिया के मरीजों से अस्पताल के 200 बेड फुल हो चुके हैं. डॉक्टरों की मानें तो रोजाना 300 मरीज हीट स्ट्रोक के ही आ रहे हैं .ऐसे में डॉक्टर का कहना है कि हीट स्ट्रोक से बचने के लिए ठंडे पानी से नहाना चाहिए और उसके बाद मरीज को नमक, चीनी, नींबू और बर्फ डालकर घोल पिला देना चाहिए. इससे हीट स्ट्रोक में काफी राहत मिलेगी. फिलहाल डॉक्टर लोगों से धूप से बचने और ठंडे पानी से नहाने की सलाह दे रहे हैं.

हीट स्ट्रोक से परेशान मरीज

हीट स्ट्रोक का कहर :

  • शाहजहांपुर में तापमान 43 डिग्री पार कर चुका है.
  • दिनोंदिन तापमान में हो रही बढ़ोतरी के चलते हीट स्ट्रोक का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
  • रोजाना जिला अस्पताल में तकरीबन 300 मरीज बुखार, उल्टी, दस्त और डायरिया से पीड़ित अस्पताल में आते हैं .
  • जिला अस्पताल में हीट स्ट्रोक से पीड़ित दर्जनों मरीज भर्ती हैं.
  • जिला अस्पताल में 200 बेड मरीजों से भर चुके हैं.
  • इस समय धूप में निकलने से बचना चाहिए और अगर हीट स्ट्रोक हो गया है, तो ठंडे पानी से नहाना चाहिए.

इस समय गर्मी बहुत बढ़ चुकी है .जिसकी वजह से हीट स्ट्रोक की संभावनाएं अधिक हैं .इस समय धूप में निकलने से बचना चाहिए. गर्मी में तरल पदार्थ ज्यादा खाने चाहिए. यदि हीट स्ट्रोक आ गया है .तो मरीज को ठंडे पानी से नहाना चाहिए. जिससे हीट स्ट्रोक की तपन शरीर से कम हो जाती है .मरीज को नींबू चीनी और नमक मिलाकर बर्फ के साथ दें जिससे हीट स्ट्रोक में काफी फायदा होता है.
डॉ.अनिल राज, वरिष्ठ चिकित्सक,राजकीय मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details