उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बस्ती: युवाओं को मिनी स्टेडियम की मिली सौगात - bihra mini stadium in basti

बस्ती के डीएम आशुतोष निरंजन व सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने विकास खंड कप्तानगंज की ग्राम पंचायत बिहरा में मिनी स्टेडियम का उद्घाटन किया. लगभग 20 लाख रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम तैयार हुआ है.

मिनी स्टेडियम का उद्घाटन करते अधिकारीगण.
मिनी स्टेडियम का उद्घाटन करते अधिकारीगण.

By

Published : Nov 2, 2020, 11:45 AM IST

बस्ती:विकास खंड कप्तानगंज की ग्राम पंचायत बिहरा में 20 लाख रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम का उद्घाटन हुआ. डीएम आशुतोष निरंजन और सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने स्टेडियम का उद्घाटन कर क्षेत्रीय युवाओं को सौगात दी. डीएम निरंजन ने कहा कि आज पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का सपना साकार हुआ है, जो शहर की सुविधाएं गांव तक पहुंच रही हैं. बिहरा का मिनी स्टेडियम कप्तानगंज का ही नहीं जिले के खेल मैदान में रोल मॉडल है, जिसका लाभ इलाके के हजारों युवाओं को मिलेगा.

दो ग्राम पंचायतों का किया गया खेल का मैदान बनाने के लिए चयन

शासन की ओर से ग्रामीण अंचल में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद के प्रत्येक विकास खंड में दो ग्राम पंचायतों का चयन खेल का मैदान बनाने के लिए किया गया है. योजना में कप्तानगंज का बिहरा ग्राम पंचायत भी शामिल था. उच्चाधिकारियों की देख-रेख में चयनित ग्राम पंचायत स्तर‌ पर खेल मैदान का निर्माण शुरू हुआ. ग्राम प्रधान व सचिव की पहल पर राजस्व विभाग ने औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहार बाजार के बगल 14 बीघे से अधिक की सरकारी जमीन को आवंटित किया.

प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट (प्रभारी) खंड विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह की देख-रेख में खेल मैदान बनने की तैयारी शुरू हुई. तकरीबन 20 लाख रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम बनकर तैयार हुआ. उद्घाटन के मौके पर डीएम व सीडीओ ने मिनी स्टेडियम मुख्य द्वार के बगल पारिजात के पौध को रोपित किया. ग्राम प्रधान कमला देवी की मांग पर डीएम ने मिनी स्टेडियम के लिए सामुदायिक शौचालय के अलावा पेयजल के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप, प्रकाश के लिए बिजली और खिलाड़ियों के लिए चेंज रूम बनवाने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details