उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बरेली: भाई ने सुपारी किलर से कराई थी लालता प्रसाद की हत्या - बरेली ताजा समाचार

जनपद में एक शख्स ने खेत के लालच में अपने बड़े भाई की हत्या करा दी. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की और मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jun 9, 2019, 5:07 PM IST

बरेली:9 बीघा जमीन और 4 लाख रुपये के लालच में एक व्यक्ति ने अपने भाई की सुपारी किलर से हत्या करा दी. इसके बाद खुद थाने पहुंचकर भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने तफ्तीश कर कातिल भाई और दो सुपारी किलरों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार है.

जमीन के लालच में भाई की कराई हत्या.

क्या है पूरा मामला

  • भुता क्षेत्र के गूगा गांव में छह जून को किसान लालता प्रसाद की हत्या कर दी गई थी.
  • वारदात के वक्त उसका भाई सुमेरी सिंह भी उसके साथ मौजूद था.
  • लालता को पांच गोलियां मारी गई थीं जबकि सुमेरी को खरोंच भी नहीं आई थी.
  • सुमेरी लाल ने थाने में भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
  • उसका कहना था कि तीन बदमाशों ने गोली मारकर लालता प्रसाद की हत्या कर दी थी.
  • एसपी देहात संसार सिंह ने मामले की जांच की तो सारा मामला खुल गया.
  • सुमेरी लाल ने ही अपने भाई की हत्या की साजिश रची थी.

वारदात के पीछे यह थी वजह
सुमेरी लाल ने रविंद्र, नन्हे सिंह और राजेश गंगवार के साथ मिलकर अपने बड़े भाई लालता प्रसाद उर्फ लालजीत की हत्या की साजिश रची थी. उसने 2 लाख की सुपारी देकर अपनी आंखों के सामने भाई की हत्या करा दी थी. और फिर ₹200000 सुपारी देकर हत्या करा दी. दरअसल, लालता प्रसाद ने दोनों भाईयों के हिस्से की 9 वीघा जमीन बेच दी थी. उसने सुमेरी लाल को उसके हिस्से की रकम उसे दे दी थी. सुमेरी लाल को लालच आ गया कि अगर उसका भाई मर जाता है तो जमीन बेची है उसका दाखिला खारिज नहीं होगा और जमीन उसे मिल जाएगी. इसी लालच में उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

छह जून को लालता प्रसाद की हत्या के मामले से पर्दा उठ गया है. लालता के भाई सुमेरी लाल ने ही जमीन के लालच में उसकी हत्या कराई थी. सुमेरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले दो सुपारी किलरों को भी गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी अभी फरार है उसकी तलाश की जा रही है.
- संसार सिंह, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details