मथुरा: बार एसोसिएशन के चुनाव 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं. जिसे देखते हुए बार एसोसिएशन ने कमर कस ली है. वहीं अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है. 16 मार्च को पर्चा वापस करने की आखिरी तारीख है. 14 और 15 मार्च तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी और 30 मार्च को वोटिंग के बाद मतगणना कर रिजल्ट फाइनल कर दिया जाएगा.
मथुरा: 30 मार्च को होगा बार एसोसिएशन चुनाव, अधिवक्ताओं ने पेश की दावेदारी - बार एसोसिएशन चुनाव
बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर बार एसोसिएशन ने कमर कस ली है. वहीं अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है. 16 मार्च को पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख है.
मथुरा जिले में 30 मार्च को होने वाले बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, आगामी 30 मार्च को होने वाले बार एसोसिएशन के चुनाव की रूपरेखा तय कर ली गई है.
14 से 15 मार्च तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी और 16 को पर्चा वापसी होगी. वहीं 30 मार्च की सुबह अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर खड़े होने वाले प्रत्याशियों के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके बाद मतगणना कर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.