मथुरा: बीते दिनों हुए बैंक लूट का पुलिस ने 40 घंटों में खुलासा कर दिया. पुलिस की कार्यप्रणाली को सराहते हुए ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के मैनेजर और बैंक कर्मियों ने पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर और पुलिस टीम को सम्मानित किया.
मथुरा में बैंक लूट का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित - policemen honored in mathura
मथुरा में 12 मई को हुई बैंक लूट की घटना का पुलिस ने 40 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. मंगलवार को बैंक मैनेजर ने लूट का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया.
पुलिसकर्मियों का सम्मान
बता दें कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में 12 मई की दोपहर दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार की नोक पर बैंक में घुसकर बीस लाख रुपये से ऊपर की रकम लूट ली थी. आरोपी घटना को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से फरार हो गए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 घंटों के अंदर ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और लूटी हुई रकम भी बरामद कर ली थी.