उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीतापुर: पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए आगे आया दस्यु मलखान सिंह

पुलवामा में पाकिस्तान के कायराना हमले के बाद देश भर में आक्रोश का माहौल है. आक्रोश की इस कड़ी में किसी जमाने में चंबल घाटी के दस्यु सम्राट रहे मलखान सिंह का नाम भी जुड़ा है. मलखान सिंह का कहना है कि अगर भारत सरकार उन्हें मौका दे तो पाकिस्तान को सबक सिखा देंगे.

महारैली के दौरान बोलते हुये दस्यु सम्राट मलखान सिंह.

By

Published : Feb 25, 2019, 9:46 AM IST

Updated : Feb 25, 2019, 11:44 AM IST

सीतापुर:दस्यु सरगना मलखान सिंह रविवार को जनपद केगोंदलामऊ क्षेत्र के कैलाश आश्रम मन्दिर परिसर में आयोजित अर्कवंशी उत्थान महारैली को सम्बोधित किया.इस दौरान उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धाजंलि देने के साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी दिया.मलखान सिंह का कहना है कि अगर भारत सरकार उन्हें मौका दे तो अपने दल-बल के साथपाकिस्तान को सबक सिखा देंगे. इसी सिलसिले आजकलमलखान सिंह ने अर्कवंशी क्षत्रिय समाज के युवाओं से पाकिस्तान से दो-दो हाथ करने को तैयार रहनेकी अपील कर रहें हैं.

दस्यु सरगना मलखान सिंह.
दस्यु सरगनामलखान सिंह अर्कवंशी उत्थान महारैली को सम्बोधन के दौरान कहा कि आजादी के 70 साल बाद भीखंगार, खेगर, अरख औरअर्कवंशीयों कोराजनैतिक भागीदारी नहीं मिल पायीहै. देश की बिडम्बना देखिएअर्कवंशी का अर्थ हर आदमी नहीं जानता वहीं अर्कवंशी समाज भगवान सूर्य को अपना प्रधान देवता मानता है.मलखान सिंह का कहना है कि अर्कवंशीयों की राजनैतिक सहभागिता की लड़ाई वह लड़ रहें हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में इसके सुखद परिणाम भी देखने को मिलेंगे.
Last Updated : Feb 25, 2019, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details